Main

LadyBug (लेडीबग) कीड़े की अदभूत गोंद भरे पैर.. ; Fascinating adhesive legs of a ladybug

| Sat, Aug 15, 2015, 5:43 PM



Main

यह मेरा पहला हिंदी पोस्ट है, अगर आपको कोई गलती नजर आये, तो कृपया कमेंट बॉक्स मै लिखे।
This is my first hindi post; if you spot a mistake, please feel free to leave a comment.

फोलडस्कोप एक सरल और हल्का पोर्टेबल माइक्रोस्कोप (microscope) है । मै अपना फोलडस्कोप अपनी पॉकेट मैं रखता हू । कुछ दिन पहले, एक ladybug (लेडीबग ) मेरे पैर पर आकर बैट गाय। पुराने पोस्ट्स मै मैंने आपको जीवित कीड़े फोलडस्कोप मै लगाना सिखाया था। अज हम यह सोचेंगे की किस तरह जीवित कीड़े हर तरह के वातावरण मै चल सकते है। ज़रा सोचिये, एक छोटा सा कीड़ा हावा मै भी उड़ सकता है, जमीन पर भी चल सकता है। और तो और, एक छोटा सा कीड़ा, उल्टा घर कि छत पर भी आसानी से चल सकता है । सभी कीड़े कई तारीखे से इस समस्या का समाधान करते है । लेकिन जब एक ladybug beetle (लेडीबग भृंग) मेरे पैर पर आकर बैट गया; मुझे इस रहस्य के तह तक जाने की प्रेरणा मिली ।
ladybug (लेडीबग) Coccinellidae परिवार बीटल मे आते है। अपने छोटे कीड़े, जिनका कवच गहरा लाल रंग का है, और कवच पर काले spots (दग़ा) है, जरूर देके होंगे। फोलडस्कोप पर आप आसानी साईं जीवीत कीड़े को टेप कई जरिये से चिपका सकते है ।

इस पहले video (वीडियो) ने मुझे आचरन मै डाल दिया। जैसे की आप भी देख सकते है, ladybug (लेडीबग) कीड़े कई पैर मै कई सूई जैसी बारीख बारीक़ fiber (फाइबर) हैं । उसके ऊपर आप एक गोंदा जैसे बूंदों (droplets) भी देख सकते है । अगर आप धयान से देखे, आप बूंदों (droplets) को चलते देख सकते है ।

इस दुसरे video (वीडियो) मै लेडीबग (ladybug) के पैरों के निशान दृश्यमान (visible) हैं । इस वीडियो से पता चलता है की लेडीबग capillary force (केपिलरी फ़ोर्स ) का इस्तेमाल करते है । इस वीडियो मै हर स्तंभ का आकार १० (10) माइक्रोन (micron) है। इस सरल अवलोकन (observation ) से हम यह भी पता लगा सकते है की यह कीड़ा (लेडीबग) कितनी फ़ोर्स (force) से अपने पैरो से जकड सकता है। केपिलरी फ़ोर्स (capillary force ) दो (two ) प्लेट के बीच मै एक ऐसी फ़ोर्स है जो दोनों प्लेट को एक दुसरे कि तरफ आकर्षित करती है ।

capillaryforces4

अगर हम सतह ऊर्जा (surface energy) की गणना (calculation) करे, हम केपिलरी फ़ोर्स (capillary force) का पता लगा सकते है। सतह ऊर्जा ३ तरह से सोची जा सकती है; (१) पानी और हवा (२) पानी और कीड़े के पैर की सतह (३) हवा और कीड़े के पैर की सतह। क्योकि इंटरफेस अपनी सतह ऊर्जा को कम करता है; हम इस समीकरण (equation) को differentiate कर के; फ़ोर्स (force) की गणना भी कर सकते है। इस समीकरण मै फ़ोर्स F=- pi.r.gamma (see figure above); जिसमे r छोटी बूंद त्रिज्या (radius) और (gamma) सतह तनाव (surafce tension) है। इसका मतलब यह है की, अगर r छोटी बूंद त्रिज्या (radius) कम होता जाता है, फ़ोर्स (F ) भी कम होती जयगी । अगर एक बड़े कीड़े को सतह तनाव (surafce tension) का इस्तेमाल करना होगा, उसको कई सारी बूंद का इस्तेमाल करना होगा।

अब हम देखेंगे की आप अपने फोलडस्कोप (foldscope) से क्या ढूँढ़ते है।

मनु



Locations



Categories

Type of Sample
unknown
Foldscope Lens Magnification
140x

Comments